24.9 C
Bhopal
September 30, 2023
ADITI NEWS
क्राइमसामाजिक

नरसिंहपुर,रेत खदानों के समीप कानून एवं व्यवस्था की दृष्टि से चौबीसों घंटे लगी कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी

नरसिंहपर । राजस्व अनुविभाग गाडरवारा की सांईखेड़ा तहसील के ग्राम संसारखेड़ा की सीमावर्ती वैदर रेत खदान (होशंगाबाद) आदि रेत खदानों में अवैध उत्खनन, परिवहन आदि की लगातार शिकायतें/ विवाद की स्थिति उत्पन्न होते रहने के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी श्री वेद प्रकाश ने कानून एवं व्यवस्था की दृष्टि से सप्ताह के सातों दिन चौबीसों घंटे के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी तत्काल प्रभाव से लगाई है। जिला दंडाधिकारी ने इसके लिए नायब तहसीलदार व कार्यपालिक दंडाधिकारी सांईखेड़ा दिव्यांशु नामदेव और नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी गाडरवारा सुश्री रिचा कौरव की ड्यूटी लगाई है।

Related posts