नरसिंहपुर । पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के नेतृत्व में आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिले की पुलिस अलर्ट बनी हुई है। अपराधियों में खौफ पैदा हो, इसे लेकर विगत दिवस जिले के विभिन्न थाना में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लेग मार्चे के दौरान आमजनों से अपील की गयी कि त्योहारों के दौरान शासन एवं प्रशासन द्वारा गाईड लाईन का पालन किया जाना सुनिश्चित किया जावे साथ ही आपसी भाईचारा बना रहे ऐसा वातावरण पैदा हो। इन्ही सब बातों को लेकर जिले भर में फ्लेग मार्च निकाला जा रहा है। ताकि लोग शांति से अपना त्योहार मना सकें।
अफवाह फैलाने वालों एवं जिले में शांति भंग करने वालों के विरूद्ध की जावेगी कडी कार्यवाही:-
आगामी त्यौहरो के दौरान सुरक्षा को दुष्टिगत रखते हुए जिले के सभी अनु. अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में होटल, लॅाज, ढाबा, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेन्ड, धर्मशाला एवं प्रमुख स्थानों पर सधन चौकिंग अभियान चलाकर बाहर से आने वाले व्यक्यिों के आवश्यक दस्तावेज चैक करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन के जिला अंतर्गत सधन चौकिंग अभियान जारी है एवं बाहर से आने-जाने वाले व्यक्तियों एवं होटल, लॅाज, धर्मशालाओं में ठहरे हुए व्यक्तियों के संबंध में आवश्यक पूछताछ कर जांच की जा रही है। साथ ही जिले में स्थापित किये पंडालों पर एवं धार्मिक स्थानों पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था लगायी गयी है।