ADITI NEWS
रोजगार

नरसिंहपुर,विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले में 223 युवाओं का चयन

नरसिंहपुर । दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन नरसिंहपुर द्वारा जिले के तीन विकासखंडों में संकुल स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन किया गया। रोजगार मेला विकासखंड चीचली की ग्राम पंचायत पुंवारिया, सांईखेड़ा की ग्राम पंचायत बम्हौरीकला एवं करेली की ग्राम पंचायत केरपानी में आयोजित किये गये। इन मेलों में 223 बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराये गये। इन मेलों में निजी क्षेत्र की कम्पनी वर्धमानयान बुधनी, यशस्वी ग्रुप जबलपुर, नव किसान बायोप्लांट जबलपुर, ग्रो फास्ट जबलपुर एवं केव्हीके जबलपुर ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही डीजीएन स्किल नरसिंहपुर एवं आईसेक्ट गाडरवारा, डीडीयूजीकेवाय में फील्ड टेक्नीशियन एवं रिटेल ट्रेड में 6 माह प्रशिक्षण देने के लिए युवाओं का चयन भी किया गया। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षित युवाओं का नियोजन निजी क्षेत्र के कम्पनियों में किया जायेगा।
         संकुल स्तरीय रोजगार मेले में मध्यप्रदेश दीनदयाल अंत्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन नरसिंहपुर द्वारा कौशल पंजी एप में युवाओं का पंजीयन किया गया। मेले में 5 वीं से स्नातक स्तर तक के बेरोजगार युवक- युवतियों का पंजीयन कराया गया।
         रोजगार मेलों में जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन श्री राजकुमार मालवीय, जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन एवं रोजगार श्री ज्वाला करोसिया, विकासखंड प्रबंधक, आजीविका मिशन का अमला और ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच व जीआरएस मौजूद रहे।

Aditi News

Related posts