33.2 C
Bhopal
April 18, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,वृद्ध महिला के भरण- पोषण के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के कलेक्टर के निर्देश

नरसिंहपुर।कलेक्टर रोहित सिंह ने ग्राम नंदवारा हार की 80 वर्षीय वृद्ध महिला श्रीमती रामकली बाई के भरण- पोषण के लिए तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश एसडीएम नरसिंहपुर को दिये हैं। उन्होंने वरिष्ठ नागरिक भरण- पोषण अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई कर वृद्ध महिला को राहत दिलाने के लिए कहा है।

         उल्लेखनीय है कि श्रीमती रामकली बाई बुधवार को कलेक्टर से मिली। उन्होंने बताया कि उनके लड़कों द्वारा उनके भरण- पोषण के लिए कोई मदद नहीं दी जा रही है। इससे उन्हें जीवन यापन में कठिनाई हो रही है। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम नरसिंहपुर को तत्काल भरण- पोषण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रामकली बाई को सहूलियत दिलाने के निर्देश दिये हैं।

Aditi News

Related posts