नरसिंहपुर, नेशनल हाइवे करेली कृष्णा ढाबे के समीप एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति के रहने की जानकारी सोशल मीडिया पर मिलते ही कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने संवेदनशीलता से तत्काल संज्ञान लिया और अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस तारतम्य में नगर निरीक्षक श्री अनिल सिंघई द्वारा डाइल 100 से उक्त व्यक्ति को रैन बसेरा लाया गया। व्यक्ति को भोजन एवं कम्बल की व्यवस्था भी करवाई गयी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती स्नेहा मिश्रा द्वारा रैन बसेरे में सभी आवश्यक सुविधाओं के इंतज़ाम किए गए।