नरसिंहपुर,शिक्षा जीवन के लिए,जीवन वतन के लिए ऐसे विचारों को ध्येय स्वरूप लेकर निरन्तर कार्यरत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर गाडरवारा द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार वर्ष के प्रथम त्योहार 12 जनवरी युवाओं के प्रेरणापुंज स्वामी विवेकानन्द जयंती “राष्ट्रीय युवा दिवस” के उपलक्ष्य में स्थानीय रुद्र मैदान पुराना कॉलेज ग्राउंड में प्रातः स्वामी विवेकानन्द जी व सरस्वती माता का पूजन माल्यार्पण से कार्यक्रम की शुरुआत कर बाल व युवा तरुणाइयों के साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार योग किया साथ स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन पर संगोष्टि कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाडरवारा के सभी कार्यकर्ता, बिभिन्न विद्यालयों से बच्चे व मलखम्ब एसोसीएशन जिला नरसिंहपुर व टेनिस बॉलीबॉल कारपोरेशन नरसिंहपुर सहभागी रहे।