नरसिंहपुर 6 पेटी देसी मदिरा जप्त,जिसकी कीमत बाजर में लगभग ₹27000 है ।
*पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह के निर्देशन में जिला अंतर्गत अवैध शराब के व्यापार पर पूर्णतः प्रतिबंध में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कोतवाली की कार्यवाही।अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लगभग कीमत 27 हजार रूपये कीमत की 6 पेटी कुल 54 लीटर देशी शराब जप्त।
पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह द्वारा जिले अवैध शराब के व्यापार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अवैध रूप से शराब का व्यापार में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। चलाये जा रहे अभियान के तहत जिलें के विभिन्न थानो द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में थाना कोतवाली अंतर्गत मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति उमर नदी पुल के पास ग्राम नयाखेडा में अवैध रूप से शराब छिपाकर रखे हुये है एवं ग्राहकों को बेचने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये एसडीओपी नरसिंहपुर श्री कौशल सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली उमेश दुबे, उनि विजय सेन, सउनि विजय पाल, आरक्षक जितेन्द्र, आरक्षक प्रहलाद, आरक्षक संजय की विशेष टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम नयाखेडा उमर नदी पुल के पास घेराबंदी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप एक व्यक्ति जो पुल के नीचे छिपा हुआ था वह पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस द्वारा आरोपी को भागता देख उसका पीछा किया गया किंतु आरापेी झाडी का फायदा उठाकर छिप गया। पुलिस टीम द्वारा गहनता से आरोपी की तलाश करने पर उसे पकडने में सफलता प्राप्त हुयी। गिरफ्तार आरोपी से नाम पता पूछने पर उसके द्वारा अपना नाम रामप्रसाद उर्फ बारेवीर पिता फूलसिंह पटैल उम्र 45 साल निवासी ग्राम नयाखेडा होना बताया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा पुलिस के नीचे छिपायी गयी 6 पेटी कुल 54 लीटर देश शराब जप्त की गयी।
आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से बेचने हेतु रखी गयी शराब जप्त होनें पर उसके विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 727/2020 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम कायम कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है।
अवैध शराब के व्यापार में लिप्त आरोपी की धरपकड करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों का पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।