नरसिंहपुर। आप पार्टी द्वारा प्रदेश कार्यालय के आदेश अनुसार प्रदेश व्यापी आंदोलन टूटी सड़कों को लेकर आज मुख्यमंत्री महोदय के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन । मुख्यमंत्री के अनुसार अमेरिका से बेहतर सड़कें मध्य प्रदेश की ऐसा उनका कहना है जबकी सर्व विदित है कि संपूर्ण प्रदेश में भोपाल शहर सहित घटिया निर्माण के कारण सड़कों की भारी हालत खराब है । जिससे आम जनता को एवं किसान बंधुओं को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है , अनेकों दुर्घटना हो रहीं हैं । वहीं मप्र की सरकार झूठी बातें कर लोगों को गुमराह कर रही है । एक और जहां किसानों की फसलें भारी बारिश एवं अनावृष्टि से नष्ट मूंग उड़द सोयाबीन का सर्वे नहीं कराया जिससे किसान चिंता में है और मक्का की खरीद भी समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा नहीं की जा रही है,सरकार का रवैया आम जनता के लिए ठीक नहीं है। सरकार तुरंत क्षतिग्रस्त सड़कों को सुधार करें एवं समर्थन मूल्य पर मक्का खरीद की जाए । उक्त आशय को लेकर आप पार्टी जिला अध्यक्ष बाबू पटेल महिला शक्ति जिला अध्यक्ष रीना लवानिया,देवेन्द्र दुबे, देवी सिंह पटेल ,राकेश झारिया,गोकुल मेहरा, एवं अनेक कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया ।