नरसिंहपुर आज दिनांक 25 नवम्बर 2020 को
390 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई,जिसमें से 386 की रिपोर्ट नेगेटिव एवं 4 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉज़िटिव प्राप्त हुई । पॉज़िटिव व्यक्तियों में 62 वर्षीय पुरूष धनारे कॉलोनी नरसिंहपुर, 35 वर्षीय पुरूष बांसकुवारी- नरसिंहपुर ,70 वर्षीय महिला बरमान एवं 35 वर्षीय पुरूष इंद्रा कॉलोनी सालीचौका निवासी हैं
