दिनांक 24 नवम्बर 2020 को 116 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई,जिसमें 113 की रिपोर्ट नेगेटिव एवं
3 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉज़िटिव प्राप्त हुई। जो पॉज़िटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है उसमें ,56 वर्षीय महिला जगदीश वार्ड गाडरवारा निवासी,55 वर्षीय पुरुष चावड़ी वार्ड गाडरवारा निवासी एवं 40 वर्षीय महिला पिठवानी साईंखेड़ा निवासी है।