29.1 C
Bhopal
September 26, 2023
ADITI NEWS
हैल्थ

नरसिंहपुर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने की खाद्य सामग्री की जांच

नरसिंहपुर, 05 नवम्बर 2020. जिले में त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री वेद प्रकाश के निर्देशन पर गुरूवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी सारिका दुबे, अमित गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों द्वारा करेली में आर्या ट्रेडर्स में खाद्य सामग्री की सूक्ष्मता से जांच की गई।
         जांच टीम द्वारा जांच के दौरान भगर के सेम्पल लिये गये। जांच दल ने खाद्य सामग्री की एक्सपायरी डेट की भी जांच की। एक्सपायरी डेट निकल जाने वाली लगभग दो किलो खाद्य सामग्री का विनष्टीकरण जांच दल के समक्ष किया गया। उन्होंने शासन के नियमानुसार मिठाईयों पर बनाने और खराब होने की तारीख लिखने के निर्देश दिए। इसके अलावा प्रतिष्ठान में साफ- सफाई के भी निर्देश दिये गये।

Related posts