नरसिंहपुर । कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देश पर जिले में ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत जिला परिवहन अधिकारी श्री जितेंद्र शर्मा की टीम द्वारा गिट्टी से भरे तीन हाइवा शनिवार को जप्त किये गये। रॉयल्टी के अनुसार ये वाहन ओवरलोड थे। प्रकरण बनाकर इन वाहनों को पलोहा थाना परिसर में खड़ा किया गया है।