नरसिंहपुर । मुख्यमंत्री द्वारा संपूर्ण प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने उनको सहयोग करने तथा उन्हें महामारी से बचाने हेतु “मैं कोरोना वालेंटियर अभियान” चलाया गया है जिसके अंतर्गत संपूर्ण नरसिंहपुर जिले में लगभग 1556 वालेंटियर्स के द्वारा पूरे जिले में करोनारा महामारी की दूसरी लहर के दौरान लोगों को जागरूक करने,उन्हें खाद्य सामग्री व दवाई उपलब्ध कराने,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने,निशुल्क मास्क वितरित करने,रोको टोको अभियान में सहयोग करने,मोहल्ला टोली के माध्यम कोरेन्टीन सेंटर में रह रहे लोगों को योग से निरोग की शिक्षा देने,किल कोरोना अभियान व क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के माध्यम से लोगों को महामारी से बचाव करते हुए ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को वैक्सीनेट कराने जैसे विभिन्न प्रभावी कार्य किए गए। उपरोक्त सभी कार्यों के सफल क्रियान्वयन में श्री शर्मा के उत्कृष्ट एवं प्रभावी योगदान को देखते हुए 15 अगस्त-2021″स्वतंत्रता दिवस”सामूहिक समारोह में कलेक्टर श्री वेद प्रकाश जी (आई.ए.एस.)द्वारा उन्हें मंच से प्रशस्ति-पत्र एवं मोमेंटम प्रदान कर सम्मानित किया गया इस दौरान जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव जी (आई.पी.एस.)एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.सौरभ संजय सोनवणे जी (आई.ए. इस.) तथा अपरकलेक्टर श्री मनोज ठाकुर जी की उपस्थिति रही,श्री शर्मा के इस सम्मान से जिले भर में कार्य कर रहे कोरोना वालेंटियर, सामाजिक,धार्मिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में कार्य कर रहे कार्यकर्तागण मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के मैदानी आंवले के लोग,अधिकारी कर्मचारियों तथा मित्रों में अत्यंत हर्ष बना हुआ है।