जिले में अब तक 410.6 मिमी वर्षा दर्ज
नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले में एक जून से 24 जुलाई तक की अवधि में औसत रूप से कुल 410.6 मिमी अर्थात 16.16 इंच वर्षा दर्ज की गयी है। 24 जुलाई की सुबह तक बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 18.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस दिन तहसील नरसिंहपुर में 64 मिमी, गाडरवारा में 5 मिमी, गोटेगांव में 2 मिमी, करेली में 20 मिमी और तेंदूखेड़ा में 2 मिमी वर्षा आंकी गई है।
अधीक्षक भू- अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 जुलाई तक तहसील नरसिंहपुर में 435 मिमी, गाडरवारा में 382 मिमी, गोटेगांव में 385 मिमी, करेली में 455 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 396 मिमी वर्षा आंकी गई है।
इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 475.60 मिमी अर्थात 18.72 इंच वर्षा हुई थी। इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील नरसिंहपुर में 475 मिमी, गाडरवारा में 466 मिमी, गोटेगांव में 380 मिमी, करेली में 424 और तेन्दूखेड़ा में 633 मिमी वर्षा हुई थी।
बिजली महोत्सव का आयोजन गाडरवारा में 29 जुलाई को व नरसिंहपुर में 30 जुलाई को
नरसिंहपुर,।भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “उज्जवल भारत- उज्जवल भविष्य ऊर्जा- 2047” का आयोजन “बिजली महोत्सव” के रूप में किया जा रहा है। जिले में बिजली महोत्सव का आयोजन शुक्रवार 29 जुलाई को गाडरवारा में पं. दीनदयाल उपाध्याय एनटीपीसी सभागार में और 30 जुलाई को नरसिंहपुर में पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में किया जायेगा। बिजली महोत्सव के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी एवं लोकसभा सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह होंगे। बिजली महोत्सव के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधायक श्री जालम सिंह पटैल, श्री एनपी प्रजापति, श्री संजय शर्मा एवं श्रीमती सुनीता पटैल होंगी। बिजली महोत्सव का आयोजन कलेक्टर श्री रोहित सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन और ऊर्जा से जुड़े संस्थान एनटीपीसी, एमपीएसईबी एवं एमपीयूव्हीएनएल के तत्वावधान में होगा।
बिजली महोत्सव के दौरान भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा ऊर्जा व वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में किये गये कार्यों, उपलब्धियों, योजनाओं आदि को पोस्टर, बैनर, लघु फिल्म, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा।