23.5 C
Bhopal
September 30, 2023
ADITI NEWS
देश

नरसिंहपुर जिले में आतंकवाद का विरोध करने की ली गई शपथ

नरसिंहपुर, 21 मई 2021. आतंकवाद विरोधी दिवस पर 21 मई को जिला मुख्यालय के साथ- साथ जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों- कर्मचरियों ने आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की ली।
         अनुभाग, तहसील एवं जनपद कार्यालयों में एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने अपने- अपने कक्ष में शपथ ली कि “हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।” यह शपथ नरसिंहपुर, गोटेगांव, करेली, तेंदूखेड़ा, गाडरवारा, सालीचौका, सांईखेड़ा सहित जिले के विभिन्न शासकीय कार्यालयों में अधिकारी- कर्मचारियों ने ली।

Related posts