ADITI NEWS
हैल्थ

नरसिंहपुर नगर पालिका क्षेत्र में हुआ सेनेटाइजर का छिड़काव

नरसिंहपुर । कोविड- 19 वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिये नरसिंहपुर नगर पालिका क्षेत्र में सेनेटाइजर मशीन और स्प्रे पंप द्वारा शुक्रवार को छिड़काव किया गया। इस दौरान क्वारंटाइन एरिया, इंद्रा वार्ड, पीजी कॉलेज, हॉस्पिटल एवं फीवर क्लीनिक में सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया।
   सीएमओ ने बताया कि आम नागरिकों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये नगर के सभी 28 वार्डों मे चरणबद्ध तरीके से सेनेटाइज़र का छिड़काव कराये जाने की कार्ययोजना बनाई गई है। इसके तहत प्रतिदिन सेनेटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है।
   आम नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे कोविड- 19 कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिये अत्यावश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। मास्क का उपयोग जरूर करें। समय समय पर हाथों को साबुन- पानी/ सेनेटाइजर से साफ करें, दो गज की दूरी बनाये रखें और शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें।

Aditi News

Related posts