नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय जिला स्तरीय क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
नरसिंहपुर । मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सुविजिता होटल स्टेशनगंज मैं सुबह 10:00 बजे किया गया सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण कर मुख्य अतिथि कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमान जालम सिह पटेल विधायक नरसिंहपुर , नीरज दुबे अध्यक्ष नगर पालिका नरसिंहपुर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सीईओ डॉक्टर सौरभ संजय सोनबडे, रवि वर्मन संभाग समन्वयक जबलपुर, राजकुमार जैन पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष , डॉक्टर पहलाद सिह पटेल नवांकुर चयनित समिति नरसिंहपुर जिला समन्वयक जय नारायण शर्मा उपस्थित रहे संबोधन में जालम सिंह पटेल जी द्वारा चयनित नवांकुर संस्थाओं को संबोधित करते हुए म.प्र. जन अभियान परिषद प्रस्फुटन समिति नवांकुर संस्थाओं की प्रशंसा की एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने प्रोत्साहित किया गया।वही नगर पालिका अध्यक्ष पं. नीरज जी दुबे द्वारा जन अभियान परिषद की सराहना की।दृतीय सत्र में संभाग समन्वयक डॉ रवि बर्मन जी का स्वागत जिला समन्वयक जी द्वारा किया गया।संभाग समन्वयक द्वारा चयनित नवांकुर संस्थाओं से परिचय व कार्य पर प्रकाश डाला इसके बाद जय नारायण शर्मा द्वारा म.प्र. जन अभियान परिषद् के कार्य परिचय से अवगत कराया।तृतीय सत्र में जिला डां. शौरभ संजय सोनवड़े जी (आई.ए.एस)द्वारा म.प्र. जन अभियान परिषद ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति व चयनित नवांकुर संस्थाओं की सराहना करते हुए शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी व सहयोग की अपेक्षा की । कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक प्रतीक दुबे, धर्मेंद्र चौहान, माधवी पाठक, राममोहन रघुवंशी, स्मिता दाण्डे नरसिंहपुर , साईं खेड़ा ,गोटेगांव ,चीचली नवांकुर संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित रहे!