नरसिंहपुर। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा आगामी होलिका दहन, होली, शब-ए-बरात पर्व के मद्देनजर जिलेवासियों कस अपील की गयी है कि समाजिक सद्भाव एवं आपसी भाईचारा नरसिंहपुर जिले की गौरवशाली परंपरा रही है, हमें इसे आगे भी कायम रखते हुए आगामी होली पर्व के दौरान जिले में आपसी भाईचारा एवं शाति कायम रखना है।
पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव द्वारा होलिका दहन समितियों से आग्रह किया गया है कि होलिका दहन सुरक्षित एवं खुले स्थान पर हो आस पास बिजली के तार, पैरावट, भूसा, सकरी गलियों मे न किया जाय इसके अलावा बीच सड़क पर भी होलीका न जलावें जिससे यातायात एवं दुर्घटना से बचा जा सके साथ ही होली त्यौहार में शहर की सामाजिक सद्भावना को हर हाल मे बनाये रखने का आग्रह भी जिले वासियों से किया गया है।
होली पर्व के दौरान इंटरनेट मीडिया मे कोई आपत्ति जनक सामग्री पोस्ट न करें साथ ही अपने आस पास के लोगों को ऐसा करने से रोकें । अन्यथा उनके विरुध आईटी. एवं आईपीसी की धारा के तहत कार्यवाही की जाएगी। फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप मे भड़काउ एवं आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करना गंभीर मामला बनता है एवं दण्डनीय अपराध भी है। अन्यथा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से कार्यवाही की जाएगी।
सोशल मीडिया एवं असमाजिक तत्वों पर रखी जा रही है विशेष नजर, चलाया जा रहा है विशेष अभियान:-
आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में अति. पुलिसअधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं समस्त अनुभाग के एसडीओपी के मार्गदर्शन में जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक एवं भडकाउ पोस्ट करने वालों एवं ऐसे असमाजिक तत्वों जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडनें की मंशा रखते है एवं जिले की शांति को भंग करने का प्रयास करते पाये जाते है तो उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी। साथ ही अभियान के तहत धर्मशाला, होटल, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों की भी चैकिंग की जा रही है।
