28.4 C
Bhopal
January 23, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, पुलिस ने जिले में चलाया दो दिवसीय स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान

नरसिंहपुर। पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश के निर्देश पर दिनांक 17 एवं 18 सितम्बर 2021 को समस्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, थाना, चौकी, विसबल वाहिनी मुख्यालय, पुलिस ट्रेनिंग स्कूलों आदि में स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण कराए जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
जिले के विभिन्न कार्यालय एवं थाना, चौकियों में की गयी साफ-सफाई एवं कराये गये वृक्षारोपण:-
प्रदेश स्तर पर पुलिस इकाईयों में चलाये जा रहे दो दिवसीय अभियान स्वच्छता एवं वृक्षारोपण के तहत पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न पुलिस कार्यालयों एवं थाना, चौकी एव पुलिस लाईन कार्यालय एवं रहवासी क्षेत्रों में अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा आज दिनांक 17.09.2021 को साफ-सफाई की गयी साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया।
पुलिस अधीक्षक, अति. पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया श्रमदान:-
अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे द्वारा स्वयं श्रमदान कर साफ-सफाई अभियान में हिस्सा लिया गया एवं वृक्ष भी रोपे गये एवं अधिकारी कर्मचारियों को अभियान का महत्व को समझाते हुये कार्यालयों एवं पुलिस रहवासी क्षेत्रों में साफ-सफाई रखने हेतु समझाईसभी दी गयी।

Aditi News

Related posts