प्रजापति समाज के सामुदायिक भवन की भूमि पर पूरनलाल एवं दुजिया बाई द्वारा जबरन बनाए जा रहे पीएम आवास पर रोक लगाने समाज हुआ लामबंद नगर पालिका एवं एसडीएम महोदय को सौंपा ज्ञापन।
नगर पालिका अध्यक्ष नीरज महाराज एवं एसडीएम महोदय जी ने शीघ्र जांच कर अवैध कार्य को बंद करने का आश्वासन दिया।
नरसिंहपुर।बड़े पुल के समीप बने भव्य शिव मंदिर ट्रस्ट की भूमि जो की सामुदायिक भवन हेतु स्वीकृत है पर कुछ लोगों द्वारा पीएम आवास के तहत मकान बनवाये जा रहे हैं जिसके विरोध में मंगलवार आज सामाजिक बंधुओं ने नगर पालिका एवं एसडीएम महोदय को ज्ञापन सौंपा ज्ञातव्य हो कि यह भूमि प्रजापति समाज ट्रस्ट की है जिस पर कुछ सामाजिक बंधुओं ने 420 करके पट्टा बनवा लिए है इस स्थिति में महोदय जी से उचित जांच कर कार्रवाई की मांग समाज द्वारा की गई है इस अवसर पर प्रजापति समाज के मुखिया संतोष प्रजापति जिला अध्यक्ष बलराम प्रजापति संभाग प्रभारी पंचम प्रजापति कमलेश प्रजापति सुनील प्रजापति मनीष प्रजापति गणेश प्रजापतिलक्ष्मण प्रजापति रूप किशोर प्रजापति चिरौंजी मदन प्रजापति बड्डू प्रजापति गगन प्रजापति उमाशंकर प्रजापति चंदन प्रजापति हेमराज प्रजापति तुलसी प्रजापति भूरा प्रजापति निरंजन प्रजापति राजू प्रजापति मानक प्रजापति बड्डू प्रजापति विजय प्रजापति सोनू प्रजापति धनु प्रजापति अशोक प्रजापति राजेंद्र प्रजापति तुकाराम प्रजापति गुड्डा प्रजापति कल्लू प्रजापति रवि प्रजापति बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु ज्ञापन देने हेतु एकत्रित हुए।
.