नरसिंहपुर ब्रेकिंग – नरसिंहपुर के ढोंगी बाबा धर्मदेव के ठिकाने पर प्रशासन की कार्यवाही ,धर्मदेव बाबा के अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंची प्रशासनिक टीम,युवतियों के साथ अश्लील वीडियो बनाने वाले कमरे पर चलेगा बुलडोजर,मन्दिर बनाकर पूजा पाठ और तंत्र मंत्र के नाम पर करता था भक्तों से ठगी,दुष्कर्म,पॉक्सो सहित कई धाराओं के तहत दर्ज है धर्मदेव पर मामला,सुआतला थाने में 4 मामले दर्ज होने के करीब 2 माह बाद अवैध निर्माण पर चल रहा बुलडोजर ।
next post