नरसिंहपुर-महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके सम्मान का हमेंशा ध्यान रखने वाला, “मै हूं अभिमन्यु”, लड़कों/पुरूषों ने लिया ये संकल्प
अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश आयोजित की गयी नुक्कड सभा, लघु फिल्म के माध्यम से आमजनों को किया गया जागरूक
“मै हूं अभिमन्यु” अभियान के तहत किया गया आमजनों को जागरूक :- जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के द्वितीय चरण के तहत नुक्कड सभाओं के माध्यम आमजनों को महिला संबंधी अपराधों से संबंधित तथ्य के संबंध में जागरूक किया गया एवं जैसे नशा, दहेज, रूढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा, लिंगभेद इत्यादि लिखा हुआ पंपलेट वितरित कर महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक किया गया पुलिस की टीम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अभिमन्यु कटआऊट का सेल्फी पांइट गया गया जिसमे बच्चों द्वारा सेल्फी भी ली गयी। पुलिस टीम द्वारा उपस्थित लोगों को अभिमन्यु अभियान के बारे में जानकारी दी गयी।
जागरूकता हेतु दिखाई गयी लघु फिल्म :-बस स्टैंड नरसिंहपुर को नुक्कड सभा का आयोजन कर जनसामान्य को लघु फिल्म दिखाई गई, शपथ दिलाई गई एवं अभियान के उद्देश्य के बारे में लोगो को बताया गया इसी प्रकार थाना गोटेगांव क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में पहुचकर पुलिस टीमों द्वारा छात्र-छत्राओं को जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गयी।