महिलाओं के सम्मान उतरी युवा कांग्रेस मिला वरिष्ठों का साथ
नरसिंहपुर में कलेक्टर को दिया ज्ञापन तत्काल हो महिला डॉक्टर की नियुक्ति
नरसिंहपुर – मप्र में स्वास्थ सुविधाओं की हालत बेहद दयनीय है अस्पतालों में डॉक्टर न होने से रोज मरीज अपनी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे है बात करे नरसिंहपुर जिले के करेली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तो यहाँ डिलेवरी के लिए आने वाली महिलाएं और बच्चा दोनों भगवान भरोसे है करेली के अस्पताल में महिला प्रसूति डॉक्टर ना होने से यहां पर आने वाली सैकड़ों महिलाओं की जान एवं बच्चे की जान को खतरा बना रहता है करेली शहर के आसपास लगभग 1 सैकड़ा से अधिक गांव के लोग करेली की अस्पताल पर निर्भर है पिछले 1 वर्ष से अधिक समय से भी यहां पर महिला पुरुषों की डॉक्टर ना होने से ना जाने कितने लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा है इस गंभीर मामले में भाजपा के नेता कुंभकरण की नींद सो रहे हैं यहां के स्थानीय विधायक जालम सिंह पटेल करेली शहर में निवास करने वाले राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी इन नेताओं सहित सत्ताधारी पार्टी भाजपा के आला पदाधिकारी शहर के नेतागण सब मौन धारण किये हुए है अब इस गंभीर मुद्दे पर युवा कांग्रेस ने सोमवार की दोपहर कलेक्टर महोदया को ज्ञापन सौंपकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेली में तत्काल महिला प्रसूति डॉक्टर की नियुक्ति की करने की मांग की है युवा कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ जाकर नरसिंहपुर के कलेक्ट्रेट भवन में यह ज्ञापन सौंपा है।
युवा कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपते समय ज्ञापन में स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया है कि शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेली में महिला प्रसूति डॉक्टर ना होने से यहां पर आने वाली सैकड़ों महिलाओं की एवं उनके बच्चे की जान पर खतरा बना रहता है यहां पर कार्य करने वाली नर्स जिनका हम सम्मान करते हैं उनके द्वारा ही वर्तमान में महिलाओं की डिलीवरी कराई जाती है साथ ही साथ युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि करेली अस्पताल रेफर सेंटर के नाम से जाने जाने लगा है क्योंकि यहां पर कोई भी विशेषज्ञ डॉक्टर ना होने से मरीजों को सीधे नरसिंहपुर जिला अस्पताल रेफर किया जाता है। ज्ञापन सौपते समय पूर्व विधायक सुनील जायसवाल जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत जिला महासचिव अशोक नेमा ब्लॉक अध्यक्ष अजय दुबे नगर अध्यक्ष राहुल उपाध्यक्ष बॉबी खान नारायण महोबिया, बुद्धि प्रकाश विश्वकर्मा, युवा कॉंग्रेस प्रदेश सचिव क्रमश अतुल चौरसिया, मनीष कौरव ,अरविंद पटेल, जिला अध्यक्ष राहुल ठाकुर, युवा कॉंग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रोहित पटेल, अभिषेक जाट,भोला ठाकुर, नीरज स्वामी, हर्षित रघुवंशी, संतोष ठाकुर, विवेक सिंह, धीरज पटवारी, अंकुर बटरी सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे ।।
इनका कहना है
भाजपा के विकास का जीता जागता उदाहरण जिले के शासकीय स्वास्थ्य विभाग है स्वास्थ्य सेवाओं में जिस तरीके से लचर रवैया सत्ता पार्टी ने अपनाया है वह बेहद दुखदाई है उम्मीद है कि जिला प्रशासन सहित भाजपा के नेता स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर करने में ध्यान देंगे करेली में महिला प्रसूति विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति तत्काल होनी चाहिए।
सुनील जायसवाल
पूर्व विधायक नरसिंहपुर
भाजपा नेता कुंभकरण की नींद सो रहे है जिला प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण आज करेली सहित आसपास के लगभग 100 गांव की महिलाएं एवं उनके बच्चे रोज जिंदगी की जंग करेली अस्पताल में लड़ रहे हैं हम प्रशासन से तत्काल मांग करते हैं कि करेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर की नियुक्ति करें नहीं तो युवा कांग्रेस आने वाले समय में धरना प्रदर्शन करेगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी
मनीष कौरव
प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस