नरसिंहपुर । कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर रोको- टोको अभियान के तहत कलेक्टर वेद प्रकाश ने कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए अधिकारियों को क्षेत्र का लगातार भ्रमण करने और कोविड- 19 प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया जावे। इस बारे में जागरूकता बढ़ाई जावे। इसी क्रम में नरसिंहपुर नगरीय निकाय क्षेत्र में शुक्रवार 6 अगस्त को पहली बार बगैर मास्क के मिलने पर 36 व्यक्तियों पर 2600 रूपये का जुर्माना लगाया गया। एक से अधिक बार बगैर मास्क के घूमते पाये जाने पर 24 लोगों को अस्थाई जेल में रखा गया और उनके विरूद्ध बाउंड ओवर की कार्रवाई कर छोड़ा गया। एसडीएम राधेश्याम बघेल, राजस्व, पुलिस एवं नगरीय निकाय की संयुक्त टीम ने रोको- टोको अभियान के तहत बगैर मास्क लगाये घूमने वाले और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की।