नरसिंहपुर, जिले में कोविड- 19 की गाइड लाइन का पालन करने कलेक्टर वेद प्रकाश ने संयुक्त टीमों द्वारा लगातार निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिये हैं। इन्हीं निर्देशों के परिपालन में नरसिंहपुर तहसील के अंतर्गत कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आम नागरिकों को जागरूक करने राजस्व, पुलिस व नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार को रोको- टोको अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 51 नागरिकों की चालानी कार्रवाई कर 18 हजार 480 रूपये का जुर्माना लगाया गया।
एसडीएम श्री राधेश्याम बघेल ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने और मास्क नहीं लगाने पर शनिवार की सुबह को नगर पालिका द्वारा 37 लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 6 हजार 580 रूपये, पुलिस विभाग द्वारा 12 लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 1900 रूपये जुर्माना लगाया। इसके साथ ही संयुक्त टीम द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने दो दुकानों को सील कर 10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया।
