नरसिंहपुर। प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था परिसर नरसिंहपुर में ब्लाक स्तरीय रोजगार मेला सोमवार को आयोजित किया गया। मेला में एसआईएस कमांडेंड कार्यालय क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र परसवारा जिला अनूपपुर द्वारा सुरक्षा सुपरवाईजर/ सुरक्षाकर्मी के पदों पर शरीरिक मापदण्डों के आधार पर साक्षात्कार के बाद 13 युवकों का चयन प्रांरभिक रूप से किया गया। चयन प्रक्रिया में 61 युवक शामिल हुये।
जिला रोजगार अधिकारी नरसिंहपुर ने बताया कि ब्लाक स्तरीय रोजगार मेला में चयनित 13 युवकों को अनूपपुर जिले में एक माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके बाद प्रशिक्षित युवाओं को मध्यप्रदेश या अन्य राज्यों में नियुक्ति दी जायेगी।