ADITI NEWS
रोजगार

नरसिंहपुर में रोजगार मेला का आयोजन 20 जनवरी को

नरसिंहपुर, 10 जनवरी 2021. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के अंतर्गत नरसिंहपुर में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 20 जनवरी को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) परिसर में किया जायेगा। कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने रोजगार मेले में अधिकाधिक रोजगार प्रदाता कम्पनी एवं बेरोजगार युवक- युवतियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।
         इस सिलसिले में कलेक्टर ने नरसिंहपुर के पीजी कॉलेज, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज एवं आईटीआई के प्राचार्य, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन, जिले के नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, जिला श्रम पदाधिकारी एवं जिला जनसम्पर्क अधिकारी को रोजगार मेला के सफल एवं सुचारू आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थायें करने के लिए निर्देशित किया है और दायित्व सौंपे हैं।

Aditi News

Related posts