30.5 C
Bhopal
October 14, 2024
ADITI NEWS
देशधर्म

नरसिंहपुर युग साहित्य स्टाल हेतु परिजनों द्वारा संकल्प

नरसिंहपुर युग साहित्य स्टाल हेतु परिजनों द्वारा संकल्प

परम वंदनीया माता जी की जन्मशताब्दी 2026 की पूर्व तैयारीयों के लिये कल जिले की करेली,अमथनु एवं मानकपुर शाखाओं में कार्यकर्ताओं द्वारा प्रवज्या द्वारा गोष्ठीयों का सघन क्रम चलाया गया l

करेली-शाखा द्वारा मिशन के आधारभूत सूत्रों हेतु कार्ययोजना बनाई गईं है l तहसील में मिशन के निम्न आंदोलनों के प्रभारी संकल्पित हुये है l लोक रंजन से लोक मंगल युग संगीत के कु मेघा सेन,वृक्षगंगा अभियान श्री गोविन्द नेमा एवं श्री आर.एस.नेमा,बाल संस्कार शाला श्री राजेंद्र पटेल जी , विद्यार्थियों के समरकेम्प एवं प्राइवेट स्कूलों में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के लिये प्राइवेट शिक्षकों के नियोजन का प्रभार श्री चेतन लूनावत भाईसाहब द्वारा लिया गया l युग साहित्य साहित्य स्टाल श्री राकेश नेमा जी,महिला मंडल एवं 50 घरों में ज्ञान घटों की स्थापना एवं संकलन के लिये श्रीमती राजकुमारी कौरव दीदी l

50 अखंड ज्योति पत्रिका के पाठक हेतु श्री रामनारायण कौरव जी ने संकल्प लिया l गोष्ठी के समापन पर 30 मई गायत्री जयंती पर्व माँ नर्मदा के बरमान ( ब्रह्माण्ड घाट ) पर आयोजित करने के लिये निर्धारण हुआ l

अमथनु-दोपहर 2 बजे गायत्री प्रज्ञा पीठ पर साप्ताहिक सामूहिक साधना के साथ युग साहित्य ( झोला पुस्तकालय ) का संकल्प परिजनों द्वारा लिया गया l

मानकपुर-पंच कुण्डीय गायत्री के अनुयाज में ग्राम में रविवारीय सामूहिक साधना एवं स्वाध्याय मंडल का संचालन का कु. पार्वती लोधी,कु रेवती लोधी, कु अनुष्का लोधी 25 घरों में अन्न घटों की स्थापना की गईं है जिनका झोला पुस्तकालय के माध्यम से नियोजन का कु. पार्वती लोधी एवं श्री होती लाल प्रजापति जी एवं श्री सुरेश प्रजापति जी की टोली द्वारा संकल्प लिया गया l

प्रवज्या के समापन पर सायंकाल ग्राम बरकुंडा में श्री निर्भय पटेल जी के भाई रामसेवक जी का आकस्मिक निधन दिनांक 12 मई को हो गया है टोली के परिजनों ने उनके आवास पर पहुंच कर उनकी आत्म शांति के लिये गुरु सत्ता से प्रार्थना की l आज की प्रवज्या का समापन पर बिजौरा में जिला संयोजक श्री वृन्दावन पटेल जी ने अपने जन्मदिन पर चीकू के पौधे के रोपण का संकल्प लिया गया l

Aditi News

Related posts