24.9 C
Bhopal
October 3, 2023
ADITI NEWS
राजनीति

नरसिंहपुर, राजनैतिक गठन प्रक्रिया की बैठक दिनांक 07 जुलाई 2023 को स्थान – होटल सावित्री सिग्नेचर खेरीनाका में

राजनैतिक गठन प्रक्रिया की बैठक दिनांक 07 जुलाई 2023 को स्थान – होटल सावित्री सिग्नेचर खेरीनाका नरसिंहपुर में

“राजनैतिक गठन “व संग़ठन के पदाधिकारियों की नियुक्ति कर राजनैतिक दल के पंजीयन कराये जाने हेतु उपस्थित सदस्यों की पूर्ण सहमति व समर्थन से प्रस्ताव पारित कर पार्टी का नाम “उज्जवल भारत पार्टी” रखे जाने व इसके पंजीकृत कार्यालय के रूप में नंदलाला भवन किसानी वार्ड, गणेश मंदिर रोड पानी टँकी के पास मकान न. 143,नरसिंहपुर स्थान में पर रखे जाने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया जाना है ।

आप सभी से निवेदन है कि राजनैतिक पार्टी प्रक्रिया की बैठक में आप अवश्य पधारें एवं अपना सहयोग प्रदान कर लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनहित को प्रमुखता देते हुए पार्टी गठन व पार्टी की मजबूती में भी सहयोगी बनें।

एवं आप अपने क्षेत्र में उज्जव भारत पार्टी के सदस्य या पार्टी के किसी भी पदाधिकारी के पद का आप बखूबी निर्वाहन करना चाहते है तो आप अपना नाम पता मोबाईल नम्बर पार्टी के व्हाट्सएप नम्बर पर अपनी जानकारी भेज सकते है।

 

Related posts