28.1 C
Bhopal
February 15, 2025
ADITI NEWS
सामाजिकहैल्थ

नरसिंहपुर, राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ

नरसिंहपुर। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया एवं स्वास्थ्य व महिला एवं बाल विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वीरेन्द्र पटैल की मौजूदगी में जिला चिकित्सालय में रविवार को किया गया। अतिथियों ने बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान जिले में 20 सितम्बर तक चलाया जा रहा है। इस दौरान 5 वर्ष तक के लगभग एक लाख 66 हजार 958 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले दिन रविवार 18 सितम्बर को बच्चों को टीकाकरण केन्द्रों पर पोलियो रोधी दवा पिलाई गई। 19 एवं 20 सितम्बर को घर- घर जाकर छूटे हुये बच्चों को पोलियो निरोधक दवाई की खुराक दी जायेगी।

इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. अजय कुमार जैन, सिविल सर्जन डॉ. मुकेश कुमार जैन अन्य जनप्रतिनिधि और डॉक्टर्स मौजूद थे।

Aditi News

Related posts