विश्व योग दिवस
गायत्री परिवार द्वारा गायत्री शक्ति पीठ नरसिंहपुर,नर्मदा तट चिनकी घाट,बी.एस.एल स्कूल करेली एवं ग्राम सडूमर में आज प्रातः योग के कार्यक्रम रखे गये जिसमें गायत्री परिवार ट्रस्ट पदाधिकारीयों युवा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की l