22.7 C
Bhopal
January 24, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, समय सीमा पत्रकों की समीक्षा बैठक सम्पन्न,कलेक्टर ने दिये सीएम हेल्पलाइन में गंभीरता से संतुष्टीपूर्वक निराकरण के निर्देश

नरसिंहपुर । कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर वेद प्रकाश की अध्यक्षता में समय सीमा पत्रकों एवं सीएम हेल्पलाइन 181 की समीक्षा की गई। बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाइन रैंकिंग डिस्ट्रिक्ट परफार्मेंस डेशबोर्ड पर जिले के विभिन्न विभागों की रैंकिंग अवलोकन किया। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की रैंकिंग संतोषजनक नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों को 10 दिवस के भीतर इसमें सुधार लाने के निर्देश दिये। साथ ही उक्त विभागों के लिए पृथक से ओआईसी नियुक्त किये जायें, जो लगातार इनकी मॉनीटरिंग करते रहें।
   बैठक में कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का गंभीरता से संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें। कोई शिकायत अनअटेंडेंट न रहे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद थे।

Aditi News

Related posts