28.4 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, सिविल सर्जन के आदेश से जिला अस्पताल में मरीजों की जान आफत में,,,

रिपोर्टर संदीप राजपूत नरसिंहपुर

सिविल सर्जन के आदेश से जिला अस्पताल में मरीजों की जान आफत में

नरसिंहपुर ।जिला अस्पताल नरसिंहपुर में निजी एंबुलेंस के सिविल सर्जन के द्वारा प्रतिबन्ध के बाद जिला अस्पताल से रेफर होने वाले गंभीर मरीजों की जान मुसीबत में पड़ गई है। जिला अस्पताल के मरीजों को 108 एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की जाती है लेकिन कई गंभीर मरीजों के होने के बावजूद भी 108 एंबुलेंस मरीजों को उपलब्ध नहीं हो पा रही है गंभीर मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ने को मजबूर बीते दिनों जिला अस्पताल के सिविल सर्जन द्वारा निजी एंबुलेंस संचालकों को आदेश दिया कि वह जिला अस्पताल के अंदर सेवाएं नहीं देंगे जिससे एंबुलेंस संचालकों संचालकों ने अपनी एंबुलेंस जिला अस्पताल से हटा ली।

आज तेंदूखेड़ा के पास हाईवे पर दुर्घटना का शिकार हुए दो व्यक्तियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है दोपहर 12:00 से मरीजों को रेफर किया गया है लेकिन जिला अस्पताल से जबलपुर जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई अभी रात के 10:30 बज रहे हैं मरीजों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है निजी एंबुलेंस अस्पताल प्रबंधन द्वारा प्रतिबंधित किया गया है ऐसे में वे मरीज तत्काल इलाज की आवश्यकता है उनकी जान आफत में आ गई जिला प्रशासन को जनहित में एंबुलेंस तत्काल निराकरण करना चाहिए।

Aditi News

Related posts