27.7 C
Bhopal
February 18, 2025
ADITI NEWS
धर्मसामाजिक

नरसिंहपुर, स्वागत द्वार का बजरंग वार्ड में हुआ लोकार्पण न,पा, अध्यक्ष ,पार्षदों सहित वरिष्ठ अतिथि रहें मौजूद

स्वागत द्वार का बजरंग वार्ड में हुआ लोकार्पण

न,पा, अध्यक्ष ,पार्षदों सहित वरिष्ठ अतिथि रहें मौजूद

*नरसिंहपुर। नवरात्रि पर्व के प्रथम दिवस के अवसर पर बजरंग वार्ड स्थित स्वागत द्वार के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यअतिथि बतौर पधारे न,पा, अध्यक्ष पं नीरज महाराज का स्थानीय लोगों द्वारा स्वगात सम्मान किया गया।*

*कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रांत पटेल वरिष्ठ समाजसेवी, प्रतिभा अस्सु नेमा पार्षद द्वारा की गई। नवनिर्मित स्वागत द्वार का लोकार्पण अध्यक्ष की मंशा अनुसार महिला वरिष्ठ अतिथि श्रीमती कुसुम जायसवाल,गीता वेदी, सीमा जैन,वीना शुक्ला, ममता दुबे , सरिता नेमा , रीना नेमा, शिल्पी नेमा, रजनी अवधवाल ने फ़ीता काटकर किया।*

*कार्यक्रम के उपरांत विलासों में महा आरती का आयोजन भी किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम के वरिष्ठ अतिथि श्री महेश खिरा, डॉ राजकुमार नेमा, संतोष शुक्ला ,जितेंद्र अग्रवाल, एसके चतुर्वेदी जग्गू काका, राजेंद्र शुक्ला, राजेश दुबे, सुमित दुबे, राजेंद्र सोनी ,देवेंद्र राय किशोरदास वासवानी ,संदीप राजपूत, राकेश सोनी, शेखर मराठा, परसोत्तम नामदेव, संतोष चौरसिया ,शैलेंद्र जैन, नीरज ठाकुर ,नितिन जसवाल, मुन्ना यादव , पार्षद मुकेश कटारे, बॉबी खान , देवेंद्र चौधरी सोनेलाल मेहतर , कपिल रैकवार रहें।*

*कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आकाश नामदेव, सोनित नेमा ,शुभम नेमा ,अभिषेक मराठा , नीलेश राजभर, छोटू खान, चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा ,प्रदीप नोरिया ,विनोद गढ़ेवाल ,बंटी नेमा ,कन्हैया वासवानी, ठेकेदार पप्पू सोनी ,नीलू वेदी, संजू राय ,सेलू विश्वकर्मा ,इंजीनियर प्रमोद बिंद्रा ,रमेश राजभर ,आदि बड़ी संख्या में वार्ड के प्रबुद्ध नागरिक जन उपस्थित रहे।*

Aditi News

Related posts