नरसिंहपुर । कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने अधिक समय से लंबित शिकायतों के तत्परता से निराकरण पर जोर दिया। समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के बिंदुओं पर भी बैठक में चर्चा की गई।
कलेक्टर ने तहसीलदार गाडरवारा को नामांतरण, सीमांकन व बटवारे के प्रकरणों को निराकृत करने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत आपूर्ति एवं वोल्टेज से संबंधित शिकायतों का तत्परता से निराकरण करने को कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, भू- अभिलेख, नल- जल योजना आदि से संबंधित शिकायतों की समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिये।
बैठक में सहायक कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री मनोज ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।