25.5 C
Bhopal
September 12, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर,2150 किलोग्राम महुआ लाहन व 68 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद

कलेक्टर वेद प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशों के परिपालन में जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन व विक्रय के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत रविवार को वृत्त गाडरवारा में सामूहिक दबिश देकर 2150 किलोग्राम महुआ लाहन (शराब बनाने का कच्चा माल) व 68 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई। जब्त की गई सामग्री एवं मदिरा का अनुमानित मूल्य एक लाख 17 हजार 700 रूपये है। महुआ लाहन का सेंपल लेकर मौके पर विनष्टीकरण की कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान अवैध मदिरा से संबंधित प्रकरण दर्ज किये गये। ये प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधानों के तहत दर्ज किये गये।
 अभियान जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती अम्रता जैन व सहायक जिला आबकारी अधिकारी डीसी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। दबिश की कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक रवीन्द्र जैन, श्री सतीश कुमार, संजीव जैन, दिग्विजय परस्ते, आबकारी मुख्य आरक्षक सदर सिंह बरकड़े, आबकारी आरक्षक गोपाल राजपूत, लालजी चौधरी, नवल ठाकुर व दीपांशु चौकसे, गाडरवारा पुलिस थाना के उपनिरीक्षक अभिषेक जैन, जयवती कुड़ापे एवं स्टाफ मौजूद था।

Aditi News

Related posts