नवागत पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार जब से जिले की कमान संभाले है पहले दिन से ही शहर की यातायात व्यवस्था, जागरूकता एवं दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु नित नए प्रयास कर रहे है।
इसी प्रक्रिया में आज पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में यातायात द्वारा मंडी रोड में 50 से अधिक ट्रैक्टर ट्रालियों में रेडियम रिफ्लेक्टर एवं रेडियम टेप लगाए गए।
उल्लेखनीय है कि रात्रि में ट्रैक्टर ट्रालियों में बैकलाइट न होने की वजह से शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। इन्ही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आज यातायात द्वारा ट्रैक्टर ट्रालियों में रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गई। जिसमे यातायात सूबेदार पुष्पराज यादव, आरक्षक शुभम ,संदीप एवं ट्रैक्टर चालक उपस्थित रहे।