◾ नशे के विरूद्ध मुंगेली पुलिस की कार्यवाही।
◾ चौकी चिल्फी द्वारा अवैध शराब परिवहन करते हुए 02 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट में की गई कार्यवाही।
◾ कुल 8.820 लीटर देशी शराब की गई जप्त।
◾ सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 06 व्यक्तियों के विरूद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही।
जिले में नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इसी क्रम में चौकी चिल्फी द्वारा मुखबिरों की सूचना पर ग्राम पथर्रा रोड बोडतरा के पास घेराबंदी कर मोटर साईकल में अवैध देशी शराब परिवहन करते आरोपी परमेश्वर उर्फ छोटू के कब्जे से 6.3 लीटर अवैध देशी शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर साईकल हीरो एचएफ डीलक्स सीजी 28 के 9635 जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2), आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार ग्राम खेकतरा में दबिश देकर आरोपी विजेन्द्र बंजारा के कब्जे से 2.520 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 34(1)ख आबकारी के एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने वाले 06 व्यक्तियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना पथरिया द्वारा 01, थाना जरहागांव द्वारा 01, थाना लालपुर द्वारा 01, चौकी चिल्फी द्वारा 03 आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। भविष्य में भी नशे के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही जारी रहेगी।