24.5 C
Bhopal
December 7, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिक

नागद्वारी मेले की समीक्षा बैठक

पचमढी । नर्मदापुरम जिला प्रशाशन के तत्वाधान मेला समिति पचमढ़ी के द्वारा नागद्वारी मेले की समीक्षा हेतु संजय गांधी संस्थान में बैठक रखी गई। उक्त  इसलिए भी महत्वपूर्ण थी की इतने दुर्गम स्थान पर नागपुर से आने वाले भंडारे जो विभिन्न स्थानों पर मुफ्त भंडारे श्रद्धालुओं के लिए करते है, उनको आने वाली समस्याओं से प्रशासन को अवगत करा सकें। नागद्वारी मेले की अवधि दिनांक 12/08/23 से 22/08/23 तक रखी गई है। बैठक में कलेक्टर महोदय, फील्ड डायरेक्टर फॉरेस्ट, पुलिस अधीक्षक महोदय एवं सीईओ जिला पंचायत नर्मदापुरम उपस्थित रहे। मेला अवधि में बहार से हुए भक्तो के स्वस्थ , भोजन , आवास एवं यात्रा के मार्गो को सुव्यवस्थित करने के सकल्प के साथ प्रशासनिक कार्यवाही का प्रारूप प बनाया गय। इस हेतु सभी विभागों के प्रमुख को जिम्मेदारियां सौपी गई।

Aditi News

Related posts