नागपुर।शांतिकुंज स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 22 मार्च 2022 को देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिकुलपति डॉक्टर चिन्मय पंड्या नागपुर एयरपोर्ट पहुंचे जहां परिजनों ने उनका स्वागत किया। तत्पश्चात वे गायत्री परिवार कामठी द्वारा निर्मित स्वास्थ्य वाटिका पहुंचे एवं कार्यों का अवलोकन किया। इसके पश्चात वे कामठी नागपुर के 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के सायंकालीन दीप महायज्ञ में पहुंचे एवं हजारों गायत्री परिजनों को संबोधित किया।
