18.1 C
Bhopal
November 14, 2024
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

नाटक के जरिये दिया सोशल मीडिया से बचाव का संदेश  टेकापार की माध्यमिक शाला में छात्र छात्राओं ने बालसभा में किया प्रदर्शन 

नाटक के जरिये दिया सोशल मीडिया से बचाव का संदेश

टेकापार की माध्यमिक शाला में छात्र छात्राओं ने बालसभा में किया प्रदर्शन

गाडरवारा। गत दिवस क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम टेकापार की शासकीय माध्यमिक शाला में बालसभा के दौरान छात्र छात्राओं ने नाटक प्रस्तुत कर सोशल मीडिया से बचाव का संदेश दिया। नाटक में छात्र छात्राओं ने बताया कि सोशल मीडिया में व्हाट्सअप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटोक एवं गूगल पर सिर्फ पढ़ाई से संबंधित जानकारी ही देखी जानी चाहिए । इसके अलावा मनोरंजन की दृष्टि से इसका उपयोग छात्र छात्राओं को नही करना चाहिए। नाटक के जरिये संदेश दिया गया कि सोशल मीडिया के अत्यधिक उपयोग से आंखों एवं मस्तिष्क से जुड़ी बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। विदित हो कि नाटक के पहले शाला में एसएमसी की बैठक भी आयोजित की गई जिसमें पालकों को 8 वी बोर्ड परीक्षा से जुड़ी जानकारी दी गई। बैठक के अंत मे एसएमसी के सदस्यों ने भी नाटक को देखा एवं प्रशंसा की। नाटक का संयोजन शाला की प्रधानपाठक श्रीमती सुनीता सोनी ने किया । नाटक में नम्रता धानक ने व्हाट्सअप्प, धीरेंद्र धानक ने इंस्टाग्राम, सागर यादव ने फेसबुक, मुस्कान यादव ने गूगल , रागिनी यादव ने टिकटाक का किरदार निभाया। इसके अलावा आंशिका कौरव ने डॉक्टर, मानसी कौरव ने मम्मी, संजय कौरव ने पिता का किरदार निभाया। नाटक के आयोजन में अतिथि शिक्षक विकास साहू एवं सत्यम मेहरा ने भी अग्रणी भूमिका निभाई।

Aditi News

Related posts