◾नाबालिग अपहृता को दस्त्याबी करने में मुंगेली पुलिस को मिली सफलता।
◾थाना पथरिया द्वारा 01 नाबालिग अपहृता को आरोपी विनय कुमार देवांगन के कब्जे से लोधीपारा, जयहिंद चौक रायपुर से किया बरामद। बहला-फुसलाकर किया था अपहरण।
◾थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 111/2022 धारा 363, 366, 376, भादवि 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध।
——-00——–
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, प्रार्थी ने दिनांक 14.05.2022 को थाना पथरिया में उसकी नाबालिग पुत्री को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला-फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 111/2022 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं पता तलाश शुरू किया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान साईबर सेल के विश्लेषण एवं मुखबिरों की सूचना से नाबालिग अपहृता एवं संदेही आरोपी विनय कुमार देवांगन का लोधीपारा, जय हिन्द चौक रायपुर में होने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर दबिश देकर नाबालिग अपहृता को आरोपी विनय कुमार देवांगन के कब्जे से बरामद कर आरोपी को अभिरक्षा में थाना लाया गया। नाबालिग अपहृता का महिला अधिकारी से कथन उपरांत प्रकरण में धारा 366, 376, भादवि, 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमित कुमार कौशिक, सउनि राजाराम साहू, आरक्षक 192 रवि डाहिरे, आरक्षक 416 अभिजीत सिंह, म.आरक्षक 287 उमेश तेता एवं साईबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।