निबाड़ी। शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री आशीष भार्गव के मार्गदर्षन में जिले में कोविड संक्रमण की संख्या में विगत दिनों से हो रही बढ़ोत्तरी को दृष्टिगत रखते हुये स्वास्थ्य हित में लोक शांति बनाये रखने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय एवं जिले के समस्त नगर पंचायत मुख्यालय पर मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों के लिए ’रोको-टोको अभियान’ चलाया जा रहा है। रोको टोको के अभियान अंतर्गत जिले में विभिन्न स्थानों पर संबंधित अधिकारियों के साथ चालानी कार्यवाही के दौरान बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई।
