ADITI NEWS
Uncategorized

निवारी में विदाई समारोह आयोजित


गाडरवारा। गुरुवार को समीपी ग्राम निवारी के शासकीय हाई स्कूल में उच्च श्रेणी शिक्षक संदीप स्थापक के जनपद शिक्षा केन्द्र साईंखेड़ा में बीएसी बनने एवं सहायक शिक्षक संजीव श्रीवास्तव के स्थानान्तरण होने पर संस्था द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए विदाई समारोह आयोजित कर उपहार देते हुए विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती जी का पूजन कर किया गया तदोपरांत अतिथियों का स्वागत विद्यालय स्टाफ द्वारा पुष्प माला पहनाकर किया गया। कार्यक्रम में ग्राम सरपंच राजेन्द्र तिवारी ने अपने उदबोधन में कहा की निवारी स्कूल को आगे बढ़ाने में आप दोनों का योगदान सराहनीय है । प्राचार्य अनूप शर्मा व राजेश बरसैयां ने कहा की प्रतिनियुक्ति व स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है परन्तु आप दोनों ने संस्था को शिखर तक ले जाने में कोई कसर नही छोड़ी ।संस्था प्राचार्य एस के मिश्रा एवं बीआरसी चंदन शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा की आप दोनों शिक्षको ने अपनी कार्यशैली से एक अमिट छाप छोड़ी है । विदाई कार्यक्रम को सन्दीप स्थापक एवं संजीव श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कार्यकाल में दिए गए सहयोग के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम को नगेन्द्र त्रिपाठी एवं राजेन्द्र गुप्ता ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रामेश्वर बघेल ने किया व आभार प्रदर्शन शिक्षक देवेंद्र ठाकुर ने किया। कार्यक्रम के अंत मे सभी ने गांव की नवनिर्मित गौशाला को भी देखा। विदाई कार्यक्रम में बाबूलाल दीक्षित, संजय मिश्रा,बीएसी मनीराम मेहरा, सीएसी प्रशान्त राय, मो अपसार खान, बनवारी लाल नागवंशी, दीपक स्थापक, परम स्नेही साहू,भूपेश ठाकुर, मधुसूदन पटेल , प्रसन्न दुबे, तेज सिंह कौरब, सुरेंद्र पटैल, अनीता ठाकुर, माया जाटव, आरती कौरब, गोविंद कहार, अवध नरेश शुक्ला,भुवन कुशवाहा, रमेश जाटव, गणेश कुशवाहा ,काशीराम विश्वकर्मा ,विनोद चौकसे, नर्मदा चौकसे, महेंद्र चौकसे अनूप उपाध्याय सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts