23.4 C
Bhopal
October 7, 2024
ADITI NEWS
हैल्थ

पंचायतों में होगी आधुनिक जिम- मंत्री पटेल

कृषि मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा जनपद पंचायत परिसर हरदा में आयोजित हितग्राही शिविर में 14  स्व सहायता समूह को गणवेश सिलाई के आदेश पत्र वितरित किए गये। इस दौरान ग्राम पलासनेर, मसनगांव, कोलीपुरा, अबगांव कला,    बागरोल तथा बैड़ी के स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही। इस दौरान 10  हितग्राहियों को संबल योजना की स्वीकृति राशि 22 लाख रुपए वितरित की गई। ग्राम देवपुर, बारंगा, रोल गांव के युवाओं को कबड्डी मेट का वितरण किया गया। ग्राम पंचायत कुकरावद में राशि 38.05 लाख की गौशाला का स्वीकृति पत्र वितरित किया गया, ग्राम पंचायत भाटपरेटिया एवं नकवाड़ा के रोजगार सहायक श्री संजय गौर एवं श्री प्रदीप राजपूत को मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया। साथ ही 7 हितग्राहियों को वृद्धा एवं कल्याणी पेंशन के स्वीकृति पत्र दिए गए। ग्राम पंचायत बालागांव, देवतालाब, गहाल, रोलगांव, बीड, सोनतलाई, सोनखेड़ी, सिरकंबा, भादूगांव तथा पचोला के लिए आधुनिक जिम हेतु राशि 5 लाख रुपए प्रति पंचायत देने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राम कुमार शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुश्री नीलम रायकवार तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts