33.8 C
Bhopal
April 19, 2025
ADITI NEWS
शिक्षा

परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम एक अप्रैल को,प्रधानमंत्री छात्र-छात्राओं से करेंगे संवाद, 

परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम एक अप्रैल को प्रधानमंत्री छात्र-छात्राओं से करेंगे संवाद,

गाडरवारा। 1 अप्रैल दिन शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा के पांचवे संस्करण कार्यक्रम के दौरान छात्र- छात्राओं से संवाद करेंगे।यह कार्यक्रम दूरदर्शन के माध्यम से डीडी नेशनल, डी.डी. न्यूज और डी.डी. इंडिया पर सीधा प्रसारित किया जाएगा।इसके अलावा यह कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडिया, मीडियम वेव ऑफ इंडिया रेडियो, एफ एम चैनल पी.एम.ओ. वेबसाइट दूरदर्शन , यू ट्यूब चैनल, फेसबुक लाइव और स्वयं प्रभा चैनल पर भी प्रसारित किया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम जिले की समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में समस्त शिक्षको एवं छात्र छात्राओं को टेलीविजन या स्क्रीन पर दिखाए जाने एवं यूट्यूब प्रसारण की लिंक शिक्षको एवं अभिभावकों के ग्रुप पर शेयर करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने दिए है। बीईओ प्रतापनारायण , एएस मसराम , बीआरसी डी के पटैल एवं गिरीश पटैल ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम शत प्रतिशत शिक्षको एवं छात्र छात्राओं को दिखाये जाने के निर्देश दिये है।

Aditi News

Related posts