ADITI NEWS
सामाजिक

पलोहा -खैरी तिराहा मार्ग की हुई मरम्मत की खाना पूर्ति

गाडरवारा-पलोहा बड़ा से खैरी तिराहा मार्ग जगह -जगह से जर्जर हो चुका है । मार्ग पर जानलेवा गड्डे उभर आये है । मार्ग क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आवागमन में परेशानियां उठानी पड़ रही है । उक्त मार्ग में ग्राम खैरी में गड्डे में पानी भरा रहता है। सड़क क्षतिग्रस्त होने से आये दिन राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे है। उक्त मार्ग से क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक ग्राम जुड़े हुये है । इस मार्ग की मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की गई है । पतली मुरम सड़क पर डाली गई है जिससे लोगों की गाड़िया असंतुलित होकर दुर्घटना का शिकार हो रही है। ग्रामवासियों ने सड़क सुधार की मांग की है।

Aditi News

Related posts