ADITI NEWS
सामाजिक

पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देश पर जिले अपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड हेतु जिला अंतर्गत चलाया जा रहा “ऑपरेशन आई।”

पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देश पर जिले अपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड हेतु जिला अंतर्गत चलाया जा रहा “ऑपरेशन आई।”

जिला अंतर्गत अपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में जिला अंतर्गत “ऑपरेशन आई” अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा आज दिनांक 08.04.2023 को पुलिस कंट्रोल, नरसिंहपुर में पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक आयेजित की गयी। जिले में लूट, डकैती, चोरी व अन्य अपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड में पुलिस का सहयोग करने हेतु जागरूक किया जाकर पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरें लगाए जाने हेतु अपील की गयी ताकि होने वाले लूट, डकैती, चोरी व अन्य घटनाओं पर पुलिस की नजर बनी रहे।

*पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा बैठक के दौरान पेट्रोल पंप संचालकों को सुरक्षा की दृष्टि से दिए आवश्यक सुझाब :-*

पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा बैठक के दौरान पेट्रोल पंप संचालकों को मुख्य रूप से सुझाब दिए गए कि बिना पुलिस सत्यापन के कोई भी कर्मचारी को काम पर न रखा जावे, पेट्रोल के संधारण को सावधानी पूर्वक किया जावे, सुरक्षा संसाधनों, उपकरणों को पर्याप्त एवं चालू हाल में रखा जावे, पेट्रोल पंप पर निजी सुरक्षा गार्ड को रखा जावे, ट्राफिक एवं पार्किंग की सुचारू व्यवस्था की जबावदारी सुरक्षा गार्ड की होगी, पंप पर सजिस्टर संधारण करें जिसमें संदिग्ध वाहनों का ब्योरा दर्ज किया जावे, पेट्रोल पंप के आस-पास पर्याप्त लाईटिंग की व्यवस्था होनी चाहिए। पेट्रोल पंप के खुलने एवं बंद होने का समय निर्धारित किया जावे, पेटो्रल, डीजल एवं गैस का निर्धारित मूल्य स्पष्ट अक्षरों में डिस्प्ले किया जावे एवं प्रत्येक पेट्रोल पंप में निर्धारित मानकदंडों के अनुरूप सुरक्षा के उपकरण चालू हालत में रखे जावे।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, अनु. अधिकारी पुलिस, नरसिंहपुर, श्रीमति राजेश्वरी कौरव,, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी, स्टेशनगंज एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों के साथ-साथ सभी क्षेत्रीय पेट्रोल पंप संचालक उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts