गाडरवारा। पिछले दिनों तहसील गाडरवारा अतर्गत ग्राम छीतापार में वृंदावन से पधारी सुश्री किरण देवी मानस के मुखारविंद से 19 मार्च से जारी संगीतमय श्रीमदभागवत कथा का समापन पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ किया गया। इस अवसर पर श्रद्गालुओ ने हवन, पूजन करते हुए भंडारे में प्रसादी ग्रहण की।
next post