28.1 C
Bhopal
October 2, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

पेंशनर समाज की करेली की कार्यकारिणी की घोषणा

रिपोर्टर- भागीरथ तिवारी, करेली

पेंशनर समाज की करेली की कार्यकारिणी की घोषणा l

करेली मप्र, पेंशनर्स समाज तहसील शाखा करेली की बैठक एस, के, चतुर्वेदी कार्यवाहक प्रांतीय अध्यक्ष मप्र पेंशनर्स समाज के मुख्य आतिथ्य में, सी, आर, कोरव बरिष्ठ पेंशनर की अध्यक्षता में, शिवकुमार पटेल कार्यवाहक जिला अध्यक्ष, विजय दुबे जिला सचिव, घनश्याम कुरील कोषाध्यक्ष के विशिष्ठ आतिथ्य में वृद्ध सदन करेली में आयोजित की गई। बैठक का शुभांरभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सर्व प्रथम अतिथियों का स्वागत हरगोविंद शर्मा द्वारा किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि द्वारा 9 जुलाई को मप्र, राज्य पेंशनर्स फोरम के जबलपुर सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की। इसके बाद तहसील शाखा करेली की कार्यकारिणी का गठन सर्व सम्मति से किया गया, इनमे रूपेन्द्र बिल्थरे अध्यक्ष, भगवान दास मेहरा सचिव , ओमप्रकाश सुर्गेया कोषाध्यक्ष, अमोल सिंह झरिया एवं रामदर्शन शर्मा उपाध्यक्ष, डी, एल, कुर्मी सह सचिव, आर, के, विश्वकर्मा, राजाराम रघुवंशी एवं राकेश रघुवंशी कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित घोषित किए गए। संरक्षक मंडल में ताराचन्द पाराशर, शंकरलाल अग्रवाल, सोमनाथ झरिया, सी, आर, कोरव, लेखराम पाराशर नियुक्त किए गए। अंत में आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Related posts